*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना कलवारी पुलिस द्वारा चोरी के संबंध में वांछित अभियुक्त को एक अदद एंड्रॉयड विवो फोन व रुपये 4,400/- नगद के साथ किया गया गिरफ्तार!*
थाना कलवारी पुलिस द्वारा थाना कलवारी जनपद बस्ती पर चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2023 धारा 380/ 411/ 457 IPC से संबंधित *वांछित अभियुक्त 1.* मोबिन पुत्र हबीबुल्लाह गाजीपुर सम्बन्धित को दिनांक-20.09.2023 को समय करीब 19:30 बजे उसके निवास स्थान ग्राम भुजहुआ थाना खानपुर जनपद गाजीपुर (उ0प्र0) से एक अदद एंड्रॉयड विवो फोन व रुपये 4,400/- नगद के साथ गिरफ्तार कर आज दिनांक-21.10.2023 को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.मोबिन पुत्र हबीबुल्लाह निवासी ग्राम भुजहुआ थाना खानपुर जनपद गाजीपुर (उ0प्र0) उम्र करीब 22 वर्ष |
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद एंड्रॉयड विवो फोन व रुपये 4,400/- नगद |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रविंद्र नाथ यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती |
2. प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती |
3.का0 अभिलाष प्रताप सिंह, का0 किशन सिंह थाना कलवारी जनपद बस्ती!