थाना कुडीला पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाश को अबैध कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ महोदय रोहित काशवानी जी द्वारा गुण्डा / निगरानी बदमाशों, असमाजिक तत्वों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी के नेतृत्व में आज दिनाँक 20/07/2024 को थाना कुडीला पुलिस द्वारा थाना के गुण्डा बदमाश शंकर पिता ठाकुरदास लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी बंधियन खिरक कुडीला थाना कुडीला के कब्जे से अबैध 315 बोर का देशी कट्टा व 315 बोर के 2 जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 3700 रुपये के जप्त कर विधि संगत कार्यवाही कर थाना पर अपराध क्रमांक 177/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी शंकर लोधी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जिले टीकमगढ भेजा गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान –
उपरोक्त आरोपी की कार्यवाही में उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी
कुडीला, सउनि परसराम टेकाम, आर. 116 युवा, आर. 752 जगदीश, आर 159 देशराज व आर 293
रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।