मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
आज दिनांक 22.07.2024 को समय करीब 16.00 बजे थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत ग्राम मऊ में पुरानी रंजिश के लेकर गांव के ही प्रथम पक्ष फहीम पुत्र नईम (प्रधान पति) व 07-08 व्यक्ति एवं द्वितीय पक्ष से जावेद पुत्र रज्जाक (प्रधान पद प्रत्याशी) व 11-12 व्यक्ति के बीच फहीम उपरोक्त के घर के बाहर मारपीट हो गई। जिसमें द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष के घर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मारपीट में प्रथम पक्ष के 1. मुहीब 2. जुनैद 3. नियाजुद्दीन घायल हो गये। सूचना पर थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को सीएचसी बांगरमऊ भेजा गया है जहां से नियाजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अब तक की जांच में फायरिंग होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं । मौके पर शांति व्यवस्था संबन्धी कोई समस्या नहीं है।