Latest News
डब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।लॉस एंजिल्स लेकर्स बनाम बोस्टन सेल्टिक्स नियमित सीज़न गेम: पूरी चोट रिपोर्ट, कौन बाहर है, और अधिक (5 दिसंबर, 2025)कश्मीरी केसर से लेकर असम चाय तक: पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को क्या-क्या उपहार दिया – तस्वीरें देखें‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट

थाना सोनहा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास से उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।

Published on: 06-09-2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना सोनहा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास से उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।*

कल दिनांक 05.09.2023 को समय करीब 23.00 बजे यूपी-112 पर कालर प्रदीप कशौधन पुत्र राम प्रकाश निवासी भानपुर थाना सोनहा बस्ती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दोपहर से एक लड़का घूम रहा है जो गाँव नही बता पा रहा है जिस पर पीआरवी 0826 पर नियुक्त हे0का0सीपी मो0 अयूब खां, म0आ0 अंजलि, म0आ0 पूजा यादव, हो0गा0 चालक वीरेंद्र यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे को कब्जे में लेकर थाना सोनहा उपस्थित आकर बच्चा जो अपना नाम दीपेश पुत्र सुशील कुमार त्रिपाठी, माता शशि, बहन नंदनी बता रहा था  व अपना गाँव थाना व जिला का नाम नही बता पा रहा था को  आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सादे वस्त्र में उपस्थित  बाल कल्याण अधिकारी उ0नि0 श्री नन्हेलाल मिश्रा,म0का0 सुनीता  को सुपुर्द किया गया तथा  जरिये आरटी सेट डीसीआर को सूचना दी गयी जहां से ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा के खो जाने के सम्बन्ध मे थाना पुरानी बस्ती में मु0अ0सं0 197/23 धारा 363 भा0द0वि0 मुकदमा वादी सुशील कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0 राजगोपाल त्रिपाठी व उनकी पत्नी श्रीमती शशि त्रिपाठी निवासी मोहल्ला गडगोडिया,थाना कोतवाली जनपद बस्ती के तहरीरी सूचना पर पंजीकृत है को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी जिस पर उ0नि0 राजेश यादव मय हमराह हे0का0 सर्वेश कुमार मिश्रा मय मुकदमा वादी व  श्रीमती शशि त्रिपाठी उपरोक्त के साथ उपस्थित आये जिन्हे  पीडित/गुमशुदा बालक दीपेश त्रिपाठी को  उसके माता पिता से तस्दिक कराते हुए सुपुर्द किया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel