Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

थाना हरैया पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया!

Published on: 20-02-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना हरैया पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया!

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री रामकृष्ण भारद्वाज के पत्र संख्या सीओबी रीडर- अभियान (गिरफ्तारी/तामिला)/2024 दिनांक 19.02.2024 के माध्यम से अपराध तथा अपराधियों के अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, गैर जमानतीय वारष्टियों कि गिरफ्तारी/तामिला के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री ओम प्रकाश के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हरैया *श्री अशोक कुमार मिश्र * के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरैया *श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर टीम गठित कर 11 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिनमें 03 वारंटीयों द्वारा अपना रिकाल प्रस्तुत किया गया जिन्हे बाद जांच मौके से रिहा किया गया तथा शेष 08 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय प्रेषित किया गया। जिनके विवरण निम्नवत है। गिरफ्तार किये गये वारंटी:-

  1. मु0नं0 2240/09 धारा 4/25 आर्मस एक्ट में वारंटी घूरे पुत्र जग्गीखटिक सा) खटकहिया कस्बा थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  2. मु0नं0 101/22 धारा 60 EX ACT व मु0नं0 1178/20 धारा 60 EX ACT वारंटी चन्दन पुत्र मगरु सा()
    मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  3. मु0नं0-30/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अन्नू पुत्र सन्तराम सा) लबदहा थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  4. मु0नं0- 15/07 धारा 429,352,504,506 भा0द0वि0 का वारण्टी गौरीशनन्दन पुत्र आनन्द प्रसाद पाण्डे सा०
    केशवापुर थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  5. मु0नं0-2693/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट का वारण्टी मदनलाल चौहान पुत्र दुखराम चौहान सा० खैरी ओझा थाना हरेंया जनपद बस्ती ।
  6. मु0नं0 1807/06 धारा 323/324/504/506 ipc से सम्बन्धित वारंटी चित्र सेन सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह सा०
    बरहपुर कुवर थाना हरैया बस्ती ।
  7. मु0नं0 2082 /12 धारा 323,504,506 भादवि वारंटी जयराम पुत्र गोलई सा० हाहा थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  8. मु0नं0 2082 /12 धारा 323/504/506 भादवि में वारंटी धर्मेन्द्र पुत्र जयराम सा० हाही थाना हरैया जनपद बस्ती ।
  9. मु0नं0 – 1338/12 धारा 325,323,504,506 भा०३०वि० वारण्टी राजन उर्फ राज नरायन पुत्र दुर्ग प्रसाद ओझा सा० खेरी ओझा थाना हरैया जनपद बस्ती बस्ती ।
  10. मु0नं0 3365/16 धारा 147/323 भादवि वारंटी विनय भाष्कर सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह सा0 एकडंगी थाना हरैया बस्ती ।
  11. मु०नं0 2205/05 धारा 279/304A IPC वारंटी अमर बहादर पुत्र रजऊ सा० नरायनपुर मिश्र थाना हरैया बस्ती ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
  12. प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती।
  13. उ0नि0 राकेश मिश्रा, उ0नि0 राकेश मिश्रा , उ0नि0 रामदरश यादव , उ0नि0 बॅरिन्द्र प्रताप शाही, उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।
  14. हे0का0 राजेश कुमार, हे0का0 रामेश्वर पाण्डेय, हे0का0 सौरभ त्रिपाठी थाना हरैया जनपद बस्ती।
  15. का० प्रमोद यादव, का० हरिओम यादव, का0 समीर बिन्द, का0 बसंत गौड, का0 राकेश यादव 15. का0 रोशन शुक्ला थाना हरैया जनपद बस्ती।
  16. म0का0 ममता चौहान, म0का0 श्वेता यादव, म0का0 अंशुल वर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel