मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
उन्नाव, उत्तर प्रदेश के जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चम्पापुरवा क्षेत्र में गोताखोर मुहल्ला स्थिति है। वहा पर लगभग मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं वही कुछ हिन्दू समाज के लोग भी रहते हैं। यहां के हालात ऐसे हैं की हिन्दू समाज की बहन बेटियां स्कूल, कालेज व घर से निकलने से डरती है मुस्लिम समुदाय के कुछ सिरफिरों ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है। इस मुहल्ले में ऐसे अपराधियों की भरमार है। जिन पर लूट, रंगदारी, जबरन वसूली, गैंगस्टर, मारपीट, छेड़छाड़ के गम्भीर आरोप लगे हुए हैं। पिछले साल जनवरी में एक अपराधी काले खां ने राम मंदिर के लिए चंदा मांगने गये युवक विनोद कश्यप की ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी। इस वक्त वो अपराधी सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा भुगत रहा है। वही एक मामला कल रात करीब 9 बजे रात्री का है जहाँ प्रार्थी संजीव सिंह पुत्र आदित्य राव सिंह को कुछ युवको ने धर्म सूचक गलियां दी व जान से मारने की धमकी दी। शमीम पुत्र बड्डे लाला व अन्य दोस्त संजीव सिंह के दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे। उसका विरोध संजीव सिंह ने किया तो वो सभी आग बबूला हो गये और मां बहन की गंदी गाली बकने लगे और धर्म सूचक गालियां देने लगे इतने मे दिल नही भरा तो जान से पूरे परिवार को मारने की धमकी दी। वही सरकार व प्रशासन को भी बताया कि ये सब मेरी जेब में है। अब देखना होगा कि गंगाघाट पुलिस इन अपराधियों पर क्या कार्य वाही करती है।वह प्रशासन की ओर से कार्यवाही का अशावसन मिला।