मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ व थाना अजगैन पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सोहरामऊ – आज दिनांक 10.09.2024 को उ0नि0 श्री रमेशचन्द्र राणा ,हे0का0 हृदयनारायण, का0 अंकुश पवार द्वारा केस नं0 -2627/23, NCR- 64/12 धारा -426/504/506 भादवि थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव माननीय न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सं0-1 जनपद उन्नाव से सम्बन्धित अभियुक्त राजबहादुर पुत्र गुरूदीन निवासी ग्राम बाबाखेडा मजरा आशाखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 48 वर्ष को समय करीब 08.50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना अजगैन –दिनांक 09.09.2024 को उ0नि0 श्री ज्ञान सिंह, का0 सोनू कुमार द्वारा केस नं0 -10313/2024 धारा -323/504 भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद उन्नाव से सम्बन्धित अभियुक्त जुरावर पुत्र गजराज निवासी ओहरापुर कौडिया थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष को उसके से समय करीब 21.15 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।