शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
दुबौलिया पुलिस को अपने भाई के अपहरण झूठी सूचना देने वाला व्यक्ति को किया गा गिरफ्तार!
दिनांक 30.07.24 को एक व्यक्ति अवधेश निषाद पुत्र राम नगीना द्वारा डायल 112 पर यह सूचना दी गई थी कि कल इनके भाई का अपहरण हो गया है । थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की गई तो जांच से यह पता चला कि उसके भाई ने बंजरिया गांव के एक व्यक्ति एक सरवन के साथ मारपीट की थी जिसमें उसको चोट लगी थी उसी के वजह से वह घर छोड़कर भाग गया था और इसके भाई ने पुलिस को एक मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए एक झूठी सूचना दी थी । थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा अवधेश निषाद पुत्र राम नगीना के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 122/24 धारा 115(2),352,351(2),126(2) पंजीकृत किया गया तथा शांति शांति व्यवस्था की दृष्टिगत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- विनोद कुमार पुत्र राम नगीना साकिन टेढ़वा माझा उम्र 22 वर्ष थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
- अवधेश निषाद पुत्र राम नगीना साकिन टेढ़वा माझा उम्र 24 वर्ष थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0 नि0 सुरेंद्र प्रसाद थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
- कांस्टेबल अरुण यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
- कांस्टेबल शिवम सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।