Latest News

नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के छत से लटकता मिला शव

Follow

Published on: 30-03-2025

 

रियाज अहमद

लखनऊ। बाराबंकी जनपद के देवा थाना अन्तर्गत माती में एक नवविवाहिता का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में दुपट्टे से लटकती हुई मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड्डूपुर के मीरपुर सरसवां निवासी धर्मपाल की पुत्री सीमा का विवाह गत वर्ष अप्रैल में माती निवासी पंकज के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सीमा का पति पंकज किसी निजी कम्पनी में मज़दूरी करता है।

शादी को अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि सीमा के मां बाप को उसके फांसी लगा लेने की मनहूस खबर सुनाई पड़ी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार उसके ससुराल माती पहुँच गया।

मौके पर मौजूद पुलिस को बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए उसके पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी व नन्द के द्वारा उसकी बेटी को दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। स्थानीय पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel