*नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर उसके परिवारजनो को किया सुपर्द* । पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी के द्वारा नाबालिक बालक/बालकाओ के दस्तायवी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम ससत्या जी एवं एसडीओपी० जतारा अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ द्वारा टीम गठित की गई जो टीम द्वारा मेहनत से कार्य करते हुये थाना मोहनगढ के अपराध क्रमांक 215/2024 धारा 137 बी.एन.एस मे नाबालिक अपर्हता कु० रीना (परिवर्तित नाम) को दस्तयाव कर माननीय न्यायालय से कथन कराने उपरान्त नाबालिक बालिका को उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।उपरोक्त अपहृता की दस्तयावी करने में थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोषी, सउनि० संतोष पाण्डेय, आर0 526 सुनील कुमार, आर0 476 सतेन्द्र राजपूत, प्र०आर० चालक 331 केशव यादव, आर0 641 जितेन्द्र सिंह, म0आर0 727 नमिता मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है।