Latest News

पत्रकार अजय के घर पहुंचे लातेहार एसपी, बोले पुलिस आपके साथ है

Follow

Published on: 14-02-2024

ऐसोसिएशन कर रहा है आर्थिक मदद-सियाराम सिंह

लातेहार (झारखंड)। 11 फरवरी 2023 की सुबह लातेहार में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अजय सिन्हा की संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश पूरे पत्रकारिता जगत के लिए पहेली बनी हुई है। कुछ लोग अजय सिन्हा की मौत को घटना तो कुछ आत्महत्या तो कुछ लोग हत्या मान रहे हैं। इसका खुलासा बगैर उच्च स्तरीय जांच के होना असंभव है।

चूंकि अजय ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पलामू प्रमंडल प्रभारी रह चुके हैं इसलिए घटना के बाद ऐसोसिएशन को मिली जानकारी के बाद ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय कमिटी से लेकर जिलों तक के सभी पदाधिकारी और सदस्य चिंतित हैं। सभी चाहते हैं अजय के आश्रितों को न्याय, मुआवजा, नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिले।

विभिन्न जिलों में ऐसोसिएशन ने उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं ऐसोसिएशन के सदस्यों ने अपने स्तर से भी बढ़-चढ़कर आर्थिक मदद देनी शुरू कर दी है।

ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह ने कहा है कि ऐसोसिएशन के विभिन्न जिलों से कुछ न कुछ सहयोग भेजा गया है जो इस महीने के अंत तक जारी रहेगा। वे बोले हमारी कोशिश रहेगी कि सभी जिलों से ऐसोसिएशन द्वारा सरकार तक गुहार लगे और हरसंभव मदद मिले।

इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन भी आज घटना के तीन दिन बाद अजय के आवास पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। एसपी ने अजय के परिजनों से कहा कि अजय की मौत का हमें दुःख है और हम सभी आपके साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel