नगर पालिका की बैठक में पार्षदों ने पारित किया सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव………. ……………. … झांसी रोड पर किया चक्का जाम एसडीएम मौके पर….…. …. ……. …. टीकमगढ़ मध्य प्रदेश। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की बैठक में सीएमओ के खिलाफ 27 में से 26 पार्षदों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित, हटाने की धारा 89 की तहत भी हुआ प्रस्ताव हुआ पारित। पार्षदों ने झांसी रोड पर किया चक्का जाम ।सीएमओ गई छुट्टी पर।…………………………… शुक्रवार की दोपहर टीकमगढ़ नगर पालिका परिषद में आज सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी जैसी ही एजेंडा जारी हुआ तो नगर पालिका की सीएमओ श्रीमती गीता मांझी छुट्टी लेकर चली गई और उन्होंने दूसरे को प्रभारी बना दिया 27 सदस्यों वाली नगर पालिका परिषद में सीएमओ को हटाने के लिए धारा 89 के तहत निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें 26 पार्षदों की सहमति रही पार्षदों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से टीकमगढ़ का विकास रुका हुआ है जिसको लेकर के कई बार टीकमगढ़ कलेक्टर और राज्य स्तर पर शिकायत की गई लेकिन सीएमओ हाई कोर्ट से स्टे लेकर कार्य कर रहे हैं प्रस्ताव पारित होने के बाद जब कोई अधिकारी नगर पालिका नहीं पहुंचा तो नगर पालिका के 26 पार्षद टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगा दिया नेता प्रतिपक्ष रानू खरे का कहना है कि पिछले डेढ़ साल के दौरान टीकमगढ़ शहर का विकास रुक गया है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में टीकमगढ़ शहर में जगह-जगह जल भरा और शासकीय राशि जो विकास के लिए आई थी वह वापस चली गई इसी तरह प्रधानमंत्री आवास की राशि को भी वापस कर दिया गया उन्होंने कहा कि सीएमओ मनमाने तरीके से कार्य कर रही हैं जिसके चलते सभी पार्षदों ने धारा 89 के तहत निंदा प्रस्ताव और उनको हटाने का प्रस्ताव पारित किया है …..नगर निगम आयुक्त को भेजेंगे समस्या …. …. एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे पार्षदों के पास पहुंचे और सभी से चक्का जाम हटाने का अनुरोध किया इसके बाद सभी पार्षद मान गए इसके बाद एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि पार्षदों द्वारा जो आवेदन दिया गया है वह इसको नगर निगम आयुक्त को भेज करके इस समस्या का हल करेंगे ।