Latest News

पूर्व विधायक के घर में घुसे चोर

Follow

Published on: 14-02-2024

शहर के गणेशपुरम कॉलोनी स्थित पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के छोटे भाई महेश गिरी के मकान में मंगलवार रात अज्ञात चोर घुस गए। हथियार लेकर घुसे बदमाशों को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देख लिया। उन्होंने तुरंत महेश गिरी को फोन पर चोर घुसने की सूचना दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
महेश गिरी ने बताया कि रात करीब 1 बजे मेरे मकान के सामने रहने वाले बृजेंद्र सिंह का फोन आया। उन्होंने मकान में दो-तीन बदमाश घुसने की जानकारी दी। इसके बाद मैंने तुरंत मोहल्ले में रहने वाले अपने परिचितों को फोन लगाया। जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान तीन युवक घर की दीवार फांदकर भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथ लोहे की रोड और अन्य सामान भी दिए थे। भागते समय उनका सामान मकान में ही छूट गया। इसके अलावा एक युवक का मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। देर रात उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें तीन युवकों को भागते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पहले भी कई बार हो चुकी चोरियां
गणेशपुरम कॉलोनी में इसके पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस की ओर से निगरानी नहीं बढ़ाई जा रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से मोहल्ले वालों में आक्रोश है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel