Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया!

Published on: 12-03-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया!

बस्ती 12 मार्च 2024 सू.वि., प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया, प्रदेश के उद्यमियों से वार्ता किया तथा उन्होने उद्योग से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। इसका सीधा प्रसारण कलेक्टेªट सभागार में उद्यमियों को दिखाया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की स्थापना में आने वाली सभी बाधाओं को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। उन्होने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि देश में उत्तर प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में नम्बर-1 बनाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी। इस संबंध में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करें।
उन्होने कहा कि प्रदेश में देश एवं विदेश के उद्यमियों के मन में नया विश्वास जाग्रित हुआ है। वे यहॉ निर्भिक होकर उद्योगों की स्थापना कर रहे है तथा नये भारत का नया यूपी बनाने में सहयोग कर रहे है। उन्होने सभी उद्यमियों को सुझाव की गारंटी देते हुए आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को उद्योग के क्षेत्र में नम्बर 1 बनायेंगे। इसके लिए उन्होने निवेश सारथी, सभी जनपदों में उद्यमीमित्र की तैनाती, एकल खिड़की व्यवस्था, प्रदेश में हवाई एवं एक्सप्रेस-वे से कनेक्टीविटी की चर्चा किया। इस अवसर पर उन्होने मनोज गुप्ता, स्मिता अग्रवाल, निखिल जालान, महेश गुप्ता से वार्तालाप किया।
प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने मण्डलीय उद्योग बन्धु को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्यमी अपने मामलों के निस्तारण के लिए फेलिसिटेशन काउंसिल का सहयोग लें। इसके लिए शासन द्वारा के.के. अग्रवाल को बस्ती मण्डल के लिए सदस्य नामित किया है। उन्होने निर्देश दिया कि प्लास्टिक काम्पलेक्स में जलनिकासी के लिए गठित समिति की बैठक कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत स्थापित उद्योगों में कठिनाईयों को दूर करके उत्पादन शुरू करायें।
जिला उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने इससे जुड़े 25 विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी मामलों को समय के भीतर निस्तारित करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि वर्ष 2023-24 में निवेशमित्र पोर्टल पर कुल 2656 मामले आयें, जिसमें से 2439 स्वीकृत किए गये, 127 निरस्त किए गये। 57 मामले अभी भी लम्बित है, जिसमें से 2 डिफाल्टर है। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में शतप्रतिशत उपलब्धि पर अधिकारियों को बधाई दिया।
इस अवसर पर उन्होने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग प्रारम्भ करने वाले उद्यमियों को यूपी इनवेस्टमेन्ट प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस, सीओ विनय सिंह चौहान, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव हरिश्चन्द्र शुक्ल, अनिल सिंह रैकवार, उद्यमी अंकित सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, अशोक ,अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, राज्यकर के सहायक आयुक्त प्रभाकर सरोज, उप श्रमायुक्त वी.एम. शर्मा विभागीय अधिकारी तथा मण्डल के उद्यमीगण उपस्थित रहें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel