भाजपा प्रदेश महामंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, लेकिन धरातल पर जीरो साबितआज भाजपा नगर कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था जहां जतारा विधायक भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने भाजपा को आगामी योजनाएं गिनाई और कहा विकास निरन्तर जारी है लेकिन अगर टीकमगढ़ शहर के बात की जाए तो नगर अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है नए बस स्टैंड से नारायण दास खरे स्टेडियम की रोड़ में गढ्ढे या कहे गढ्ढे में सड़क है जो को तकरिबन 4 साल से दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई हैं चुनाव के सीएम के आने की ख़बर आते आनन फानन में कुछ खानापूर्ति की गई और अभी सीएम मोहन यादव के आने से खानापूर्ति की जा रही है यानाकि मुख्यमंत्री के आने की ख़बर आते दिखावा चालू हो जाता है जबकि जतारा विधायक हरिशंकर खटीक जी भी उस सड़क गुजरे हैं भाजपा नेता भी बहा से गुजरते हैं और वरिष्ठ आधिकारी भी वहा से गुजरते हैं लेकिन उन्हें उनकी वीआईपी गाड़ी से वह गढ्ढे दिखाईं नहीं देते लेकिन मुख्यमंत्री की आने जानकारी मिलते ही काम चालू होता हैं फिर स्थिति जैसी तैसी हो जाती है वहीं हनुमान चालीसा मन्दिर के पास जो पुल बना हुआ वह डेड घोषित होने के बाद नवीन निर्माण की राशि तत्कालीन विधायक राकेश गिरी गोस्वामी द्वारा तकरीबन दो वर्ष पूर्व स्वीकृत करा दिया गया था लेकीन उसका निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ और भी कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनसे जनता परेशान हैं बिजली कटौती से भी परेशानी हैं लेकिन भाजपा नेता नई योजना और विकास कार्य गिना रहे हैं पहले जो धरातल से उसे ही पूरा कर दे तो जनता को थोड़ी राहत मिल जायेगी लेकिन नई योजना गिनाओ जनता को भटकाओ अब यही हो रहा है अब देखना यह हैं कि ख़बर के माध्यम से कुछ काम होता हैं या नहीं ये तो आने वाला समय तय करेगा फिलहाल जनता परेशान नेता योजना गिनाने में मशगूल