Latest Posts
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास!अमेरिका में नेशनल गार्ड पर हमला: एक की मौत, अफ़ग़ान संदिग्ध के बाद बड़ा कदम—इमिग्रेशन नीति में तत्काल बदलावडॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिला अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च अवार्डछत्तीसगढ़ लोकसेवा व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों का हुआ सम्मानगोमती नगर जोन में विजिलेंस अधिकारी राजीव रंजन राय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कियाकम्बल वितरण का हुआ आयोजनमिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस पर आज दिनांक 1 दिसंबर को नगर के केवी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गयाडी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…..संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही घमासान, कांग्रेस सांसद गोगोई बोले— “पीएम ने संसद हाईजैक कर ली है”एंग्जाइटी होने पर घबराएँ नहीं, अपनाएँ ये आसान टिप्स और पाएं तुरंत राहत

मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई कार एक की मौत टीकमगढ़।

Follow

Published on: 03-08-2024

गाये को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई कार एक की मौत टीकमगढ़। शनिवार की मध्य रात्रि को एक जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में वाहन सवार की हुई मौत। दरअसल शनिवार की मध्य रात्रि को कानपुर के दो निवासी फैजान खान 30 वर्षीय और मुईन खान 32 वर्षीय टीकमगढ़ आ रहे थे। ऐसी दौरान देहात थाना पारागढ़ की तलैया के पर करीब 1 बजे अचानक एक गाय सामने आ जाने के कारण वाहन चालक का संतुलन डगमगा गया और हुंडई सिटी कार यूपी78सीजे7329 सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जिरदार रही कि की एक वाहर सवार गाड़ी में फस गया था। जिसके बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुच कर दोनों घायलों को निकलने की कोसिस की जिसमे एक युवक गाड़ी में करीब 1 घंटा तक फसा रहा जिसे देहात थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी का दरवाजा काट कर युवक को निकाला गया। जिसके बाद जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में वाहन सवार मुईन खान 30 वर्षीय निवासी कानपुर की मौत हो गई। वही फैजान खान का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel