Latest Posts
‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों

माँ के दरबार में खुशी मिलती हैं, जो मन से जाता है उसकी मुराद निश्चित हो जाती है पूर्ण –

Published on: 22-10-2023

विवेक आर्य वरिष्ट पत्रकार मानवाधिकार मीडिया जिला झांसी की रिर्पोट

मऊरानीपुर (झाँसी) – झांसी जिला के अंतर्गत मऊरानीपुर में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर के टीकमगढ बस स्टैण्ड पर स्थित छोटे माली के मकान की छत पर विराजमान माँ भद्रकाली का 21 वाँ जन्मदिन हर वर्ष से भी अधिक धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। जिसमें माँ भद्रकाली के सैकडों भक्त मौजूद रहे।

नगर के विभिन्न मुहल्लो से माँ भद्रकाली के मन्दिर में देर शाम से भक्तजनों की भीड एकत्र होना प्रारम्भ हो गयी । जो देर रात्रि तक चलती रही। दूर – दराज से भी आकर लोगों ने जन्मदिन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी । जिसके चलते माँ का जन्मदिन बडी धूमधाम के साथ मनाया गया था। जो माँ के जन्मदिन की तैयारियाँ प्रथम दिन से सत्तमी के दिन तक लगातार देखने के बाद बडे उत्सुकता के साथ माँ भद्रकाली का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें भक्तों की कतारें सैकडों की संख्या में देखी गयी। जन्मदिन पर केक कटने के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें नगर के माँ भद्रकाली के भक्त सैकडों की संख्या में मौजूद रहे। प्रसाद काफी रात्रि तक लोगों ने ग्रहण किया। दर्शन करने वाले एवं जन्मदिन में शामिल हुये लोगों की कतारें देखी गयी। इसी के साथ माँ भद्रकाली के प्रांगण में भी मुरादें पूरी कराने के लिये लोगों की भीड काफी संख्या में देखी गयी। पूरे नगर में लोगो तक माँ के जन्मदिन की खबर होने से सैकडों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति के साथ अपने वर्ष के कष्टों को दूर करने के लिये माँ से प्रार्थना वन्दना करते हुये प्रसाद ग्रहण किया। इसी के चलते माँ भद्रकाली के मन्दिर पर वहाँ की विशेष धार्मिकता के बारे में लोगों ने जानकारी दी। जिसमें देखा गया कि माँ प्रत्येक व्यक्ति की मुरादें पूरी करती है। जो दिल से, मन से मुराद माँगता है उसकी मुराद निश्चित ही पूरी हो जाती है।

वही वहां पर मौजूद पुजारी व भक्तजनों ने बताया कि माँ भद्रकाली की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2003 में कलश यात्रा नगर भ्रमण एवं मण्डप पूजन, कलश स्थापना एवं गणेश पूजन, धान्यादिवास पाठ, जलाधिवास पाठ, सहस्त्रधारा (हजारा) के साथ माँ निरंकाली की प्रतिष्ठा एवं पूर्ण आहूति के साथ प्रतिष्ठा हुयी थी। जो वेदाचार्य पं. अम्बिका प्रसाद भार्गव (शास्त्री) निवासी गाँधीगंज मऊरानीपुर की देखरेख में करायी गयी थी। जो वेदाचार्य जी आज हम सबके बीच नही है। जो 3 सितम्बर 2015 को गौलोक वासी हो गये। जिन्होने मऊरानीपुर में ज्ञान की गंगा बहाकर रख दी। उन्ही के द्वारा माँ भद्रकाली की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी थी।

माँ के चरण सेवक के रुप में प्रमोद कुमार माली, छोटे माली, कौशल कुमार (गोलू), हेमन्त कुमार (सोनू) रहे थे। जो आज भी तभी से माँ के चरणों में है और रहेगें। तभी से लगातार अभी तक माँ भद्रकाली का जन्मदिन मनाया जा रहा है, और आगे भी मनाया जायेगा। इसी के चलते सैकडों महिलाओं एवं पुरुषों की भीड मन्दिर में देखी गयी। साथ ही भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण दौरान भी माँ के भक्तजनो में जमावड़ा रहा।।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel