रिजर्व पुलिस लाइंस के मानसरोवर सभागार में मौनी अमावस्या की तैयारियो के संबंध में पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज
आज दिनांक 31.1.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला प्रयागराज के मान सरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में उप निरीक्षक अवधेश यादव के द्वारा आपातकालीन यातायात की योजना, आपदा प्रबंधन (सुरक्षा व बचाव) पांटून पुलों पर आवागमन योजना,महत्वपूर्ण स्थानों,चौराहों,मार्गो,पार्किगो की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के द्वितीय कालांश में जय प्रकाश सिंह कम्प्यूटर आपरेटर साइबर थाना प्रयागराज के द्वारा माघ मेला ड्यूटी में आये पुलिसकर्मियो को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये। प्रशिक्षण के तृतीय कालांश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार के द्वारा अग्निशमन योजना तथा आपातकाल में अग्नि से सुरक्षा और बचाव के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के चतुर्थ कालांश मे उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह रेडियो माघ मेला के द्वारा मेला क्षेत्र में संचार योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई | प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में क्षेत्राधिकारी जल पुलिस माघ मेला दिनेश कुमार यादव के द्वारा जल यातायात योजना (प्रबन्धन, सुरक्षा एवं बचाव) के सम्बन्ध मे रोचक जानकारी प्रदान की गई | इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया |