Latest News

विरोधी भी हुए नवनियुक्त दिगौड़ा टीआई के कायल

Follow

Published on: 02-09-2024

विरोधी भी हुए नवनियुक्त दिगौड़ा टीआई के कायल

शांति समिति बैठक में हुई दिगौड़ा संबंधी समस्याओं का निराकरण

टीकमगढ़। हमेशा से पुलिस के बिरोध में आवाज उठाने बाले एबं मंचो से पुलिस के विरुद्ध कविता सुनाने बाले कवि ने आज दिगौड़ा थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार की कार्यशैली से प्रशन्न होकर पहली बार मंच से पुलिस के पक्ष में कविता सुनाई। यह देखकर पुलिस के साथ साथ दिगौड़ा वासियों ने भी आश्चर्यचकित होकर तालियां बजाई। यह नजारा दिगौड़ा में पुलिस द्वारा आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में देखने को मिला जहाँ शांति समिति की बैठक के समापन पर ग्राम बिजरावन निवासी महेंद्र सिंह बुंदेला ने नव नियुक्त थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार की कार्य कुशलता को देखते हुए पुलिस की प्रशंसा में एक कविता सुनाई।
थाना दिगौडा अंतर्गत आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में किला दिगौडा की सफाई एवं दिगौडा तालाब के घाटों की जन सहयोग से साफ सफाई के बारे में चर्चा की गई। नीरज अहिरवार दिगौडा द्वारा रेडियम के बेल्ट प्रदान किए गए जिससे आवारा पशुओं को रात्रि में एक्सीडेंट से बचाया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों संबंधी जानकारी अपराध समीक्षा के तहत दी गई। शांति समिति द्वारा नगर दिगौडा के चिकित्सालय में नियमित चिकित्सक नियुक्त कराने की बात रखी गई। साथ ही दिगौडा तालाब के घाट पर प्रकाश हेतु लैंप लगाने की बात रखी गई। आम रास्तों पर बागड़ के अतिक्रमण को हटाने की बात रखी गई एवं किले की मरम्मत की संबंध में भी चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा धार्मिक स्थान एवं प्रमुख चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सहमति दी गई। बैठक के समापन पर आवारा पशुओं को रेडियम वाले बेल्ट पहनाए गए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel