सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में केंद्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
बंदियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में दी गयी जानकारी
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संतोष राय के निर्देशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में उन्हें बताया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विधि कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें उनके अधिकार से अवगत कराया गया बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए उनके कर्तव्य का भी ज्ञान कराया गया और अच्छे आचरण के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया तथा उन्हें अन्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा संचालित योजनाओं व सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी जेलर डॉक्टर आलोक, शिखर वन स्टॉप सेंटर से निलिशा यादव व रोनित चौरसिया उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।