हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
समाजसेवियों ने मिलकर श्रमदान कर छोटे छोटे पेड़ पौधों को संभाला
दमोह के हटा गौरीशंकर देवाधीदेव के दरबार के कुछ दूरी पर मुक्ति धाम
जहाँ नगर के लोग आत्म शांति लेते आ रहे हैं
तो वही नगर के समाजसेवी व सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षक एक दिन का समय निकाल कर रविवार के दिन श्रमदान कर रहे हैं
ऐसे होते हैं समाजसेवी
नगर के गौरीशंकर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में समाजसेवियों द्वारा प्रत्येक रविवार के दिन साफ-सफाई एवं पेड़ पौधो की देख रेख की जा रही है
जहां आज की स्थिति में अनेक पौधें लगाये थे अब वह पेड़ बन गए जो मुक्ति धाम में आने वाले लोगों को छाया प्रदान करेंगे साथ ही समाजसेवी नए पौधों को भी रोपित कर उनका संरक्षण कर रहे हैं
वही समाजसेवियों द्वारा बताया गया कि श्रमदान के दौरान मुक्तिधाम में देख देख सही तरीके से न होनें के कारण मुक्तिधाम में आने वाले दाह संस्कार में व्यक्तियों को बैठने के लिए रखी सीमेंट की कुर्सियों को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया आए दिन मुक्तिधाम में शराब खोरी दिन पे दिन बढती जा रही है
कभी पुलिस मुक्ति धाम का गस्त नहीं करती जिससे आसामाजिक तत्वों का ढोरा दिन पर दिन शराब खोरी देखी जा रही है
समाजसेवी परेशान है
श्रमदान के मौके पर
पंडित राजाराम गोस्वामी,पुष्पेन्द्र पांडेय अशौक चंपी चौरसिया, नारायण,शिक्षक कामता, इमरत, रोहिणी
तंतुवाय,शिवशंकर कुशवाहा,सुशील सेलट,केशव प्रजापति,
धमैन्द सेन दीपक पटवा,रियल अग्रवाल,विजय सनकत, आदि समाजसेवी उपस्थित रहे