सांसद प्रतिनिधि ने नपा को वृक्ष लगाने के संबध में दिया पत्रएक दिन में 21 सौ पौधारोपण का लिया संकल्पटीकमगढ़। नगर पालिका के साँसनसड प्रतिनिधि अंशुल खरे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पौधारोपण के संबन्ध में पत्र लिखा है जिसमे कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर मां के नाम एक वृक्ष लगाया जा रहा है। इसलिए यह अभियान टीकमगढ़ नगर पालिका में भी चलाया जाए। यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम टीकमगढ़ के सांसद और भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के आतिथ्य में एबं नगर पालिका टीकमगढ़ के अध्यक्ष एबं सभी पार्षदगणों सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी एबं दैनिक वेतनभोगियों के साथ जिला प्रशासन और आम जनमानस को सम्मलित करते हुए कम से कम 2100 पेड़ एक दिन में लगाने का संकल्प लिया जाए। उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सूचित किये जाने का आग्रह भी किया है।