- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- ग्राम रनेह में जन अभियान परिषद जिला दमोह के मार्गदर्शन में सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा की सेक्टर बैठक नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा आयोजित की गई ।
- रनेह क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री मनीष तन्तुवाय,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोतिलाल अहिरवार,ग्राम के सरपंच कन्हैयालाल आदिवासी
- पूर्व सरपंच पं नरेश चौबे जी,पं जमना प्रसाद पटैरया,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह के समन्वयक श्री सुशील नामदेव,विकास खण्ड हटा की समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह
- ग्राम पंचायत सचिव कदीर खान पं भगवान दास पौराणिक,नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक सुरेश कुमार नामदेव कार्यक्रम समन्वयक द्वय नीलेश अवस्थी,रवि कोरी,
- नर्मदा,माधव युवक मंडल हटा के संचालक पुष्पेन्द्र पांडे, परामर्शदाता प्रिंस दीप खटीक,कृष्ण कान्त लखेरा,प्रस्फुटन समिति रनेह से साक्षी पौराणिक , शिवांगी पौराणिक तिगरा सेक्टर से आनंद विश्वकर्मा,श्रीमती साधना पौराणिक,बैठक के प्रारंभ में जिला समन्वयक महोदय द्वारा बताया कि ग्रामों के विकास हेतु 10 वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट बनाए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया है
- जिसमें आप सभी से सुझाव आमंत्रित है। जिसमें बैठक में उपस्थित ग्राम के बुद्धिजीवियों रिटायर,प्रबुद्ध जनों,माताओं एवं बहिनो ने 1अधो संरचना,2 शिक्षा,कौशल विकास सेन्टर 3 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य 4 व्यवसाय एवं रोजगार 5 कृषि एवं पर्यावरण आदि विषयों पर बहुत ही अच्छे सुझाव प्राप्त हुए बैठक के अंत में नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
- एवं सभी लोगों के द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत अशोक,मुनगा,आम के पौधों का रोपण किया गया ।