Latest News
Глобальная статистика азартных игр по всему миру и факты в 2026 годуTestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्ध

सोनभद्र जिले में पहली बार प्रयास फाउंडेशन द्वारा रक्त वीरांगना सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Published on: 10-03-2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी दुद्धि रहे मुख्य अतिथि

रेणुकूट। विश्व महिला दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के खाड़पाथर स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय ग्रीनलैंड स्कूल में प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा महिला रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर व आसपास के क्षेत्र से आई 51 महिलाओ को रक्त वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दूबे ने बताया कि 51 महिला रक्त वीरांगनाओं के साथ-साथ समाज के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही 10 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने दीप प्रज्वलन करके की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान का कार्य एक महान कार्य होता है हम सभी को बिना किसी झिझक के रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने प्रयास समूह को इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए बधाई दी और कहा कि हम सभी को अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करते हुए इस अभियान में जोड़ना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो सके। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि रक्त वीरांगनाओं का सम्मान बड़ी बात है इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या काफी कम होती है मगर आज बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर लग रहा है कि अब इस क्षेत्र में भी महिलाएं आगे निकलेंगी।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले 5-6 लोगों से शुरू हुआ यह सफर आज 11 से 12 हजार लोगों तक पहुंच गया है, उन्होंने रक्तदान के संबंध में कुछ संस्मरण भी सुनाए। कार्यक्रम के आयोजक दिलीप दुबे ने कहा कि हम सभी को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आकर रक्तदान करते रहना चाहिए एक बार रक्तदान करने से चार लोगों की जिंदगियां बचती हैं उन्होंने कई गीतों के माध्यम से भी रक्तदान के महत्व को बताया। हिंडाल्को अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सका डॉ प्रेमलता ने कहा कि समय के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आ रही हैं उन्होंने कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आमतौर पर यह धारणा होती है कि महिलाओं में कम रक्त होता है जिससे वह रक्तदान नहीं करती थी मगर अब यह मिथक तोड़ते हुए वह इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं।

नमिता गौड़ ने रक्तदान पर बेहतरीन कविता पाठ की वनिता समूह की राजश्री वर्मा,कल्पना शुक्ला व सरोज गोयल,जूही खान को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान की हुई 51 महिलाओं व समाज में अपने कार्य द्वारा बेहतर संदेश देने के लिए 10 अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष निशा सिंह, पीके उपाध्याय, राजीव सिन्हा, रीता सिन्हा, रीना सिंह, अमित चौबे, गौतम अग्रवाल, आशीष शुक्ला अम्बिका गुप्ता,शुभम केशरी,राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वंदना दुबे व शिखा सिंह द्वारा किया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel