अजनोर गांव में 5 फुट लंबा निकला कोबरा सांप

Mohd Faiz

January 31, 2024

अजनोर गांव में निकला 5 फुट लंबा कोबरा सांप, स्नेक सेवर अमर सिंह ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

टीकमगढ़ जिले के अजनोर गांव में एक जहरीला कोबरा सांप निकला था। सूचना मिलने पर स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी द्वारा 5 फुट लंबे ब्लेक कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।

स्नेक सेवर अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अजनोर के जगदीश यादव के भूसा वाले मकान में एक जहरीला काला नाग निकला था। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा, जहां पर जाकर देखा तो वहां पर करीब 5 फुट लंबा काला सांप दिखाई दिया, जिसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप को मकान से पकड़कर बाहर निकाल कर इस सांप को सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।