अतिथि शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, मांगे पुरी न होने पर भोपाल प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। अतिथि शिक्षकों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि हमारी समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाई थी। जिसमें प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया
गया था, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार ने हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया
है। प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में आज जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पत्र के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाने की मांग की गई है।
इसके अलावा अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई सभी घोषणाओं के आदेश जल्द किए जाने, अतिथि शिक्षकों का लगभग 6 माह से लंबित मानदेय का जल्द भुगतान करने, शिक्षा विभाग में चल रहे उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण की प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों को बाहर नहीं करने की मांग की गई है।
साथ ही कहा है कि जिन्हें बाहर किया गया हैं, उन्हें अन्य जगह रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा कि 7 दिन के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।