अतुल जौहरी मानवाधिकार मीडिया
रायबरेली। रविवार को अपना दल एस की मासिक बैठक पिंडौली ग्रामसभा में सम्पन्न हुई। जोन अध्यक्ष दिलीप कश्यप की अध्यक्षता में बछरावां विधानसभा में शिवगढ़ ब्लॉक की पश्चिमी जोन की बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा के आवास पर जिला कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान की समीक्षा, नये वर्ष में कार्यों की रणनीति पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच मान सिंह पटेल ने कहा कि सदस्यता अभियान के क्रम को निरन्तर बनाये रखने की जरूरत है, सदस्योें की शक्ति से ही पार्टी के राजनीतिक, सामाजिक लक्ष्य पूरे होंगे। बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव आलोक पटेल ने पार्टी के संगठन विस्तार पर अपने अनुभवों को साझा किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आकाश राणा ने किया। कार्यक्रम में अपना दल एस की नीतियों से प्रभावित होकर कई साथियों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की। अपना दल एस की बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, डॉ राहुल वर्मा, राजबहादुर वर्मा, धनीराम गौतम, मोहनलाल, आलोक कुमार, राम मूर्ति, श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।