दुर्गूकोंदल। आदिवासी युवा छात्र संगठन ने अपनी 4सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ज्ञापन सौंपा। और छात्र हित में त्वरित पूरा कराने की मांग किया है। छात्र संगठन ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय का विषय संचालन किया जावे, कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गकोदल में सभी विषयों पर एमए व एमएससी की कक्षा संचालित किया जावे, कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोदल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए पीएमटी छात्रावास व आडोटेरियम और अहाता निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया जावे, महर्षि वाल्मिकी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय भानुप्रततापपुर में विधि संकाय की कक्षाएं संचालित किया जावे। मंत्री कवासी लखमा ने छात्र छात्राओं की मांग को जल्द पूरा कराने की आश्वासन दिया है। इस दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन अध्यक्ष मानसू आचला, उपाध्यक्ष मुकेश गावड़े, दीपक कल्लो, देवसिंग आचला, लोकेश,खुशबू,
सतीश, जितेंद्र, भूपेंद्र, पूनम, योगेश सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
अपनी 4सूत्रीय मांग को लेकर आदिवासी युवा छात्र संघ ने मंत्री कवासी लखमा को सौंपा ज्ञापन
Follow
Published on: 13-09-2023
