अबैध शराब तस्कारों के विरूद्ध लिधौरा पुलिस की कार्यवाही ।
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अबैध तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21/09/23 को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुनरई में राममोहन अहिरवार अपने घर के बाहर अवैध कच्ची शराब विक्रय कर रहा है, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान ग्राम सुनरई में राममोहन अहिरवार के घर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति घर के बाहर पेड़ के नीचे प्लास्टिक के दो सफेद डिब्बा रखे दिखा जो पुलिस की गाडी को आता देख डिब्बे लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राममोहन उर्फ मनोहर उर्फ पप्पू पिता जानकी अहिरवार उम्र 43 साल नि0 ग्राम सुनरई थाना लिधौरा का बताया। दोनो डिब्बो को चैक किया गया जो दो डब्बे 30, 30 लीटर के डब्बे थे जिन्हे खोलकर देखा तो ऊपर तक भरे हुये थे, डब्बो के अंदर सूंघने पर हाथ भट्टी की बनी महुआ कच्ची शराब की गंध आ रही थी जो कुल शराब 60 लीटर कीमती लगभग 6000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राममोहन उर्फ मनोहर उर्फ पप्पू अहिरवार से उक्त अबैध शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 216/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। आरोपी राममोहन के विरूद्ध पूर्व से भी अबैध शराब बैंचने एवं अबैध शस्त्र रखने से संबंधित पांच प्रकरण दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा उनि रघुराज सिंह, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, आर0 622 अंकुल, आर0 676 विनोद, आर0 511 बृजेन्द्र, आर0 495 केके, आर0 389 बृजप्रताप, एनआरएस धर्मेन्द राजपूत, बलवान यादव का सराहनीय योगदान रहा।