जमशेदपुर (झारखंड)। सैयद आयाज़ हैदर उर्फ गुड्डू हैदर ने निजी व्यस्तता के कारण राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री हैदर ने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो जमीरउद्दीन अंसारी को व्हाट्सएप के द्वारा अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है।
श्री हैदर ने पत्र में कहा कि वह निजी व्यवसतओं के कारण पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। साथ ही साथ पार्टी के सारे क्रिया कलापों से अपने आपको अलग कर रहे हैं।
श्री हैदर ने प्रेस को बताया कि उनका सामाजिक कार्य एवं समाज सेवा जारी रहेगा। समाज का काम बिना राजनीतिक पार्टी के भी किया जा सकता है। वकालत एक ऐसा पेसा है जिसके द्वारा अच्छा समाज सेवा होता है।