अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति के महामंत्री सरजीत सिंह के निधन से दुखी पेंशनर्स ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के महामंत्री व कई पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी सरजीत सिंह की बीमारी से निधन होने पर दुखी रेलवे पेंशनर्स व अन्य विभागों के पेंशनर्स भाई बहनों ने सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में शोक सभा कर सभी पेंशनर्स ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया व उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वह बहुत ही कर्मठ, ईमानदार एवं समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे व पेंशनर संगठन करता थे उन्होंने किसी काम को कभी असंभव नहीं कहा जो किसी से ना हो सके उसे वह करके दिखाते थे पेंशनर्स के कल्याण एवं उनकी मदद के लिए वे हमेशा अग्रणी रहते थे उनके निधन से पेंशनर संगठनों की बड़ी छती हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती अन्य साथियों ने भी उनके जीवन आदर्शों की चर्चा करते हुए उक्त से मिली जुली बातें कहते हुए कहा कि वे पेंशनर्स के मसीहा थे कह कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजकुमार त्रिपाठी ,शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संत पाल स्वरूप ,प्यारेलाल ,अर्जुन सिंह, हिंछ लाल सिंह सिगरौर, शेषमणि त्रिपाठी, आदित्य प्रसाद दुबे, श्यामलाल पांडे , जे एस मिश्रा ,राधे मोहन शर्मा ,राकेश कुमार, आर एस गुप्ता ,बी शुक्ला, श्री राम शुक्ला, मंजू रानी पांडे आदि कई लोग शामिल रहे
राजबली शर्मा
अध्यक्ष
अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज
राजकुमार त्रिपाठी
मंडल अध्यक्ष
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज
श्याम सुंदर सिंह पटेल
महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी
यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज