अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओ पर तहसीलदार ने कसा शिकंजा

Mohd Faiz

February 17, 2024

अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओ पर तहसीलदार ने कसा शिकंजा

मोहनगढ़। मोहनगढ़ वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन करने वाले माफियाओ पर वन विभाग ने तो नहीं पर मोहनगढ़ तहसीलदार ने शिकंजा कसा है , कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,तहसीलदार अरविंद यादव ने अवैध पत्थर का खनन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया, पुलिस कि माने तो शनिवार कि सुबह मुखबेर कि सूचना पर सुराज- 735 अवैध पत्थर से लोड पकड़ा गया, पूछताछ में पता चला कि वाहन चिंतामन उर्फ रमू गंगेले का बताया जा रहा है, पुलिस एवं खनिज कि संयुक्त कार्यवाही कि जा रही है।