अवैध देशी कट्टा 315 बोर जिंदा कारतूस अपाची मोटरसाईकिल सहित एक आरोपी को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 23/10/23 को आरोपी शिवम यादव पिता सुरेश यादव नि0 पहाडीखुर्द को अवैध देशी कट्टा 315 बोर जिंदा कारतूस अपाचे मोटरसाईकिल सहित जप्त कर
किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशवानी जी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस महोदय सीताराम सत्या जी एवं एस. डी.ओ. (पी) श्री कटरे राहुल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं 188 ताहि0 के तहत गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है आज दिनांक 23/10/2023 को थाना प्रभारी मनीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुल के पास वैशालीनगर कालोनी टीकमगढ से आरोपी शिवम यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल नि0 पहाडीखुर्द के अवैध हथियार रखने की सूचना पर पुलिस टीम उनि0 रामसेवक झा, प्रआर0 राकेश घोष, अवधेश खटीक, आर0 धीरज आर0 अजय यादव थाना देहात टीकमगढ़ द्वारा आरोपी शिवम यादव के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा 315 बोर कीमती 3500/- एवं 315 वोर का जिन्दा कारतूस कीमती करीवन 200/- रूपया, एवं एक मोटर साईकिल अपाचे क्रमांक MP 36 ZC 5240 कीमती 130000/- रुपया कुल कीमती करीवन 133700/- रूपया जप्त किये जाने में सराहनीय सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 413/23 धारा 25/27 आर्म्स 188 ताहि० का अपराध पंजीवंध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त आरोपी शिवम यादव के विरुद्ध पूर्व से थाना देहात कोतवाली टीकमगढ में मारपीट अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न धाराओ के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध है जो न्यायालय में विचाराधीन है एवं आरोपी के विरुद्ध जिला बदर के तहत प्रकरण श्रीमान जिला दण्डाधिकारी टीकमगढ़ के न्यायालय में विचाराधीन है ।
उक्त कार्यवाही में निरी0 मनीष कुमार, उनि0 रामसेवक झा, प्रआर0 राकेश घोष, अवधेश खटीक, आर0 धीरज आर0 अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।