अवैध शराब पर अस्तोंन चौकी पुलिस ने की तीसरी बड़ी कार्रवाई, 12 पेटी अवैध शराब जप्त,
अवैध शराब पर अस्तोंन चौकी पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनु०अधि० पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं टीकमगढ़ कोतवाली प्रभारी आनंद राज नेतृत्व में अस्तोंन चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा अवैध शराब की लगभग 12 पेटी देशी शराब किराने की दुकान से पकड़ी लगभग 108 लीटर शराब थी जिसकी कीमत लगभग 52 हजार 830 रुपया, आरोपी प्रकाश अहिरवार भी पुलिस की गिरफ्त लिया गया है, इसमें अहम भूमिका निभाने वाले,अस्तोंन चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के पुलिस के प्रधान आरक्षक कामेश सोनीl, अमर परिहार कोमल सिंह चौहान, एन आर एस मोनू की अहम भूमिका रही इसके पूर्व भी अस्तोंन चौकी पुलिस के अवैध शराब पर कार्यवाही हों चुकी हैं