Latest News
कश्मीरी केसर से लेकर असम चाय तक: पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को क्या-क्या उपहार दिया – तस्वीरें देखें | भारत समाचार‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचारसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू: एसआईआर विवाद और प्रदूषण का सिलसिला जारी; आगे तूफानी सत्र | भारत समाचार2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.77 लाख की मौत; एक वर्ष में अब तक का अधिकतम | भारत समाचार‘प्रदान करने के लिए बाध्य’: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से एसआईआर के लिए और अधिक कर्मचारी तैनात करने को कहा; टीवीके की याचिका ने बीएलओ की दुर्दशा को उजागर किया | भारत समाचार

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

Follow

Published on: 26-04-2024

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

घटना का संक्षिप्त विवरण– रमेश अहिरवार पुत्र किशोरी अहिरवार निवासी बापू नगर थाना चंदेरा की पत्नी ने दिनांक 16.1.24 को थाना चंदेरा में आकर रिपोर्ट किया कि उसका पति घर से बिना बताए कही चला गया है। जिस पर थाना चंदेरा में गुम इंसान क्र 01/24 कायम कर जांच में लिया गया । रमेश की तलाश के दौरान दिनांक 25/1/24 की शाम पुलिस को रमेश का शव भरवारा हार बीरपुरा तिगैला के पास संदिग्ध हालात में मिला । जिस पर थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश– उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उनि. अंकित दुबे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-उपरोक्त घटना के करीब 3 महीने बीत जानें के बाद भी कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था । मृतक रमेश के परिजनों द्वारा भी जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा था। पुलिस की नजर में शक की सुई मृतक के परिवार में ही घूम रही थी । तभी गुप्त सूत्रों एवं जनचर्चा से सूचना प्राप्त हुई कि, मृतक रमेश की पत्नी के अवैध संबंध ग्राम के ही प्रह्लाद अहिरवार से हैं, अवैध संबंधों के चलते इन दोनों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है । जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर परिजनों से पुनः पूछताछ कर मृतक की पत्नी और प्रह्लाद अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जो दोनो के द्वारा मिलकर रमेश की हत्या कारित करना कबूल किया । दोनों ने पुलिस को बताया कि मृतक रमेश शराब पीने का आदी था तथा अपनी पत्नी की मारपीट करता था जिससे मृतक रमेश के दोस्त प्रह्लाद से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चलने लगा । एवं दोनो ने एक दिन प्रेम संबंधों में बाधक रमेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । और प्रह्लाद द्वारा रमेश को शराब पीने के बहाने खेत पर बुलाया और शराब पिलाकर नशा हो जाने पर रमेश की पत्नी को खेत पर बुलाकर दोनों ने रमेश की मारपीट की और मुँह पर तौलिया लगाकर एवं अंडकोष में चोट पहुंचाकर हत्या कारित कर दी । और रमेश की लाश खेत में छोड़कर घर आ गए ।
कोई शक ना करे इसलिए मृतक की पत्नी ने अगले दिन थाना चंदेरा जाकर पति रमेश के गुम हो जाने की झूठी रिपोर्ट लेख करा दी। और तीन महीने तक पुलिस को गुमराह करती रही । अंधे कत्ल के खुलासे एवं घटना की सत्यता परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा परिस्थिति जन्य साक्ष्य के अलावा भौतिक साक्ष्य, चिकित्सकीय साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक (साइबर) साक्ष्य का संकलन कर घटना को पुष्टि की गई । जिसके आधार पर हत्या जैसा गंभीर अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी प्रहलाद अहिरवार व मृतक की पत्नी के खिलाफ अपराध धारा 302,201,120 (वी), 34 ताहि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा पेश किया गया।
मृतक– रमेश अहिरवार पुत्र किशोरी अहिरवार निवासी बापू नगर थाना चंदेरा
आरोपी का विवरण – 1.प्रहलाद अहिरवार पिता ग्यासीलाल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी चंदेरा
2.मृतक की पत्नी उम्र 21 साल निवासी बापूनगर चंदेरा जिला टीकमगढ़
आरोपियों को गिरफ्तार करने में– थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक अंकित दुबे, asi रामपाल सिंह, asi करण सिंह यादव, आर. 407 रामचन्द्र नायक, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर. 170 काशीराम, म.आर 663 अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel