अस्पताल से जेब कतरा गिरफ्तार पिता का इलाज करने आए युवक की जेब से निकाले 3000 रुपया सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Mohd Faiz

October 17, 2023

अस्पताल से जेब कतरा गिरफ्तार पिता का इलाज करने आए युवक की जेब से निकल ₹3000 सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा । । टीकमगढ़ जिला अस्पताल में आज दुर्गानगर के रामकिशन लोधी अपने परिजनों का उपचार करवाने आये थे !और वह डॉक्टर को दिखाने पर्चा बनबाने जैसे ही लाइन में लगे तो उनकी जेव से पर्स किसी ने मार दिया गया तो वह बीमारी तो छोड़ पैसे को लेकर रोके गाने लगे !जैसे ही यह खबर अस्पताल के गार्ड इंचार्ज सद्दाम खान गार्ड विवेक अहिरवार को लगी तो उसने थोड़ी दूरी पर खड़े अज्ञात बदमाश को पकड़ लिया तो लोगो ने बताया कि इसने ही जेव काटी गई !उसकी पड़ताल की गई तो यह वीरेंद्र अहिरवार निवासी हनुमानसागर का निकलना जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया इस जेब कतरे ने 3000 रुपये की जेव साफ की थी इस जेबकतरे का दूसरा साथी भागने में सफल हुआ जिला अस्पताल में आजकल जेबकतरों का जमकर तांडव देखने को मिलता यह पर्चा बनबाने बाले लाइन में लगे लोगो की जेवे साफ कर देते जिससे लोगो को खासी परेशानी होती है !जिला अस्पताल में मरीजों के साथ यह लूट कर लोगो को परेसानी में डालते है