-माइनर तो नहीं खोदवाया लेकिन आपको खुदवा कर फेंकवा दूंगा, जहां फेंकवाऊंगा की वापस भी नहीं आओगे- दबंग ठेकेदार
-बीती 6 दिसंबर को किसानो की समस्या पर अठेहा रजबहा अंतर्गत उमरार व छीटू माइनर की सफाई मे गोलमाल की डीएम से की थी शिकायत
रायबरेली। (एसके सोनी) जनपद मे दबँगों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे है ऐसे दबंग अपराध व अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने मे तनिक भी भय नही करते, ऐसे दबंग प्रशासन को चुनौती व ठेंगा दिखाते हुए मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी देने से बाज नही आते इसका एक उदाहरण एक दबंग ठेकेदार का सामने आया जब उसके खिलाफ लिखित शिकायत के बाद बौखलाए ठेकेदार ने व्यापारी नेता प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने इसकी सूचना एसपी व लिखित शिकायत नगर कोतवाली मे की है।
ज्ञात हो कि बीती 6 दिसंबर को किसानों की समस्या को लेकर चौहान गुट व्यापारी नेता प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व टीम ने अठेहा रजबहा अंतर्गत उमरार व छीटू माइनर मे सफाई मे गोलमाल कर बिना सफाई पैसा हजम करने की डीएम से शिकायय की थी। तेज तर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश पर मौके की जांच करने आज एक टीम रजबहा मौके पर पहुंची जिसके बाद संबंधित उक्त जेई की मिली भगत के चलते पहले व्यापारी नेता को फोन कर मैनेज व शिकायत वापस लेने का प्रयास किया गया न मानने पर उक्त जेई ने व्यापारी नेता का नम्बर सबंधित रजबहा सफाई ठेकेदार को दे दिया। फिर क्या था, बौखलाए ठेकेदार ने प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल पर ठेकेदार के फोन से जान से मारने की धमकी दी और कहा माइनर तो नहीं खोदवाया लेकिन आपको खुदवा कर फेंकवा दूंगा, जहां फेंकवाऊंगा की वापस भी नहीं आओगे, ऐसे मे उक्त ठेकेदार ने नंबर बंद कर लिया। इस घटना की खबर जब व्यापारी चौहान गुट टीम को लगी तो जिला अध्यक्ष की अगुवाई मे दर्जनों व्यापारी नगर कोतवाली मे एकत्र होकर एक शिकायत पत्र नगर कोतवाल संजय त्यागी को सौपा गया जिसके बाद नगर कोतवाली मे शिकायती पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं मे धारा 507 का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व टीम मे प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, प्रदेश मंत्री संदीप पाठक, जिला अध्यक्ष मो उमर, वसीम खान, शिवम पटेल, अंशू गुप्ता, तनवीर आलम, नीलेश कुमार सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
माइनर जेई व ठेकेदार की मिली भगत का आरोप
इस दबंग ठेकेदार के फोन कॉल के बाद यह अनुमान लगाना गलत नही होगा कि बढ़ रहे अपराधों मे भ्रष्टाचार की खुलती पोल को देखकर ऐसे दबंग ठेकेदार किसी भी हद तक जा सकते है, ऐसे मे चौहान गुट टीम ने प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है, अगर प्रशासन ऐसे दबंग ठेकेदार पर शिकंजा नही कसती है तो भविष्य मे कोई भी घटना घट सकती है, ऐसे दबंग ठेकेदार का चौहन गुट टीम लाइसेंस रद्द करने की मांग करती है। ऐसे मे उक्त माइनर की सफाई न होना यह उदाहरण है कि संबंधित विभाग के जेई व ठेकेदार की मिली भगत उजागर करती है।