Latest News

आगामी नये साल में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को डीसी की बड़ी सौगात

Follow

Published on: 20-12-2023

60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार, गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड भी रेडी, नये वर्ष से होंगे क्रियाशील

एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने के दिये निर्देश

पलामू (झारखंड)। आगामी नये वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिलेवासियों को नया तोफा मिलने वाला है। जिले के उपायुक्त शशि रंजन के पहल से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को नये साल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये एमएमसीएच में 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार है। इसी केंद्र का बुधवार को उपायुक्त श्री रंजन ने निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही थे।

नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश

बुधवार को एमएमसीएच में पहुंचे उपायुक्त श्री रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सिविल सर्जन को नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश दिये। इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि सिजेरियन व सामान्य प्रसव हेतु 50 नये बेड बनकर तैयार हैं। वहीं ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।

हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश

एमएमसीएच पहुंचे उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल पहुंचने वाले आगंतुकों को कोई तकलीफ न हो। एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने के दिये निर्देश। वहीं मरीज़ के साथ अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में कोई एक ही सदस्य रहे यह सुनिश्चित करने पर बल दिया। मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह व डीपीएम हेल्थ दीपक व अन्य उपस्थित रहे।

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel