सुबह से आस्तोंन एंपोरियम में आगजनी का मामला सामने आया था जिस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लग रहे थे जिसमें दो लोग फंसे होने की बात सामने आई थी तकरीबन 6 से 7 घंटे बाद दो लोगों को जब निकल गया तो वह मृत पाए गए जिसमें मृतक के नाम , देवेंद्र जैन,65 वर्ष पत्नी सुलोचना जैन 60 का नाम बताया जा रहे हैं अस्तोंन इपोरियम मनोज जैन के चाचा चाची बताए जा रहे ,पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी भी आग पर काबू पाने की प्रयास जारी बने हुए हैं