‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ पूर्णिमा हेमब्रॉम को मिला साइकिल वितरण योजना एवं लतिका पाल को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

Manindar Manish

December 2, 2023

पंचायत स्तरीय शिविर में योजना का लाभ मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का लाभुकों ने जताया आभार

जमशेदपुर (झारखंड)। ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में कालापाथर की पूर्णिमा हेमब्रॉम को साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया। उक्त योजना के तहत निशुल्क साइकिल मिलने पर अब वो अपने विद्यालय तक आसानी से आवागमन कर पाएगी जिससे उनका समय बचेगा और पढ़ाई पर ज्यादा केंद्रित कर पाएंगी।

राज्य सरकार द्वारा छात्रों के हित का ख्याल रखने और उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए उन्होंने कृतज्ञ मन से राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का धन्यवाद दिया।

कालापाथर पंचायत की ही एक अन्य छात्रा लतिका पाल को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि इंटर की पढ़ाई पूरी कर ली है, शिविर में उन्हे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल ₹20,000 का सम्मान राशि प्रदान किया गया। आयोजित शिविर में सरलतापूर्वक योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने सहृदय माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया।