माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती एवं माननीय विधायक पोटका श्री संजीब सरदार पंचायत स्तरीय शिविर में हुए शामिल, परिसंपत्तियों का किया वितरण
सभी वर्गों के लाभुक पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठायें… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
जमशेदपुर (झारखंड)। ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज जिले के 8 प्रखण्डों के 8 पंचायत एवं 2 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को जिले के कुल 8 प्रखण्डों के 8 पंचायत एवं 2 नगर निकाय में आज शिविर का आयोजन किया गया।
जिनमें जमशेदपुर प्रखंड के ब्यांगबिल पंचायत, पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत, घाटशिला प्रखंड के झांटीझरना पंचायत, पटमदा प्रखंड के काशमार पंचायत, डुमरिया प्रखंड के खड़िदा पंचायत, धालभूमगढ प्रखंड के कनास पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी पंचायत, चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत सहित नगर निकाय क्षेत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति JNAC के वार्ड गोलमुरी में और मानगो नगर निगम MNAC के वार्ड नं.-08 में किया गया।
माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती ने बहरागोड़ा के कुमारडुबी पंचायत भवन और चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत तथा माननीय विधयाक पोटका श्री संजीव सरदार पोटका के आसनबनी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल हुए।
इस दौरान माननीय विधायकगण ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
माननीय विधायकगण ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य राज्य के सभी सुयोग्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। वे चाहे जितने भी सुदूर इलाकों में हो, इस शिविर के माध्यम से सभी छूटे हुए योग्य लाभुकों तक पहुंचकर उनको कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलेवासियों से पंचायत स्तरीय शिविर में भाग लेकर लाभ लेने की अपील की है। उन्होने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे।
शिविर में राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर किया जा रहा । जिनको भी राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो या फिर बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायतों हो तो उसे भी दूर किया जा रहा।
पंचायत स्तरीय शिविरों का संचालन प्रतिनियुक्ति जिला स्तरीय पदाधिकारियों और प्रखंड के पदाधिकारी तथा कर्मियों द्वारा कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल होकर सभी सुयोग्य तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु चेक का वितरण, SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण, धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण आदि किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय आयोजित इस अभियान के माध्यम से जिला अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों के पंचायतों में निवास कर रहे सभी सुयोग्य लाभुकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।