पलामू (झारखंड)। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत भवन परिसर में लगे शिविर में आज दर्जनों छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला।
साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को 4500-4500 रूपये का चेक पाकर छात्राओं में काफी उत्साह था। नवीं कक्षा में अध्ययन कर रही इन छात्राओं ने बताया कि नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से अब उन्हें स्कूल जाने में काफी सहूलियत होगी। छात्राओं ने झारखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से उन्हें इस योजना का लाभ उनके घर तक मिल रहा है।
शहनाज खातून, लाडली बेगम, चाहत रानी, साजिया खातून, अलका खातून, रंजीता कुमारी, नरगिस, रानी खातून, संजू कुमारी, सानिया, प्रियांशु कुमारी आदि छात्राओं को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह, कौड़िया की मुखिया, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को चेक सोपा।
चेक की राशि मिलते ही छात्राओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है।