Latest News

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ पाकर छात्राओं में उत्साह

Follow

Published on: 11-12-2023

पलामू (झारखंड)। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत भवन परिसर में लगे शिविर में आज दर्जनों छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला।

साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को 4500-4500 रूपये का चेक पाकर छात्राओं में काफी उत्साह था। नवीं कक्षा में अध्ययन कर रही इन छात्राओं ने बताया कि नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से अब उन्हें स्कूल जाने में काफी सहूलियत होगी। छात्राओं ने झारखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से उन्हें इस योजना का लाभ उनके घर तक मिल रहा है।

शहनाज खातून, लाडली बेगम, चाहत रानी, साजिया खातून, अलका खातून, रंजीता कुमारी, नरगिस, रानी खातून, संजू कुमारी, सानिया, प्रियांशु कुमारी आदि छात्राओं को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह, कौड़िया की मुखिया, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को चेक सोपा।

चेक की राशि मिलते ही छात्राओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel