आम जनमानस की समस्याएं सुनते हुए जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार

Mohd Faiz

July 11, 2024

आम जनमानस की समस्याएं सुनते हुए जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार।। टीकमगढ़।आज जिला पंचायत सभाकक्ष कलेक्ट्रेट टीकमगढ़ में जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार , लोगों की समस्याएं सुनकर उन‌ समस्याओं का निदान करते किया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। साथ में प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पूर्व मंत्री अंखड प्रताप सिंह यादव,पूरन चंद्र, अभिषेक खरे रानू, मुन्ना लाल साहू, बृजेश किशोर तिवारी, सुनील खटीक, सचिन खटीक, राजीव जैन वर्धमान, जीतू सेन,प्रफुल्ल द्विवेदी,स्वप्निल तिवारी, पंकज प्रजापति, अरविंद खटीक, देवेंद्र नापित, रोहित वैसाखिया, आदित्य योगी, शुभम व्यास सहित आम जनमानस व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।