झांसी-आज दिन बुधवार को एसी लोको शेड में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज झांसी मंडल अध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह जी एवम मंडल सचिव श्री भानु प्रताप सिंह चंदेल जी के साथ सहायक मंडल सचिव एवम ईसीसी चुनाव में एसी डीजल शाखा से प्रत्याशी श्री तेज सिंह मीना जी के द्वारा एसी डीजल शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता साथ में यूथ विंग के सदस्यो द्वारा एसी लोको शेड में,भोजनकाल के समय एक सभा की गई !
जिसमे मंडल पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान समय में ईसीसी में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं,
“जैसे कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को बताया गया ,साथ ही नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज के विजई होते ही लोन की व्याज दर को अधिक समय के लिए कम करना , लोन आवेदन में जमानतदारों की शर्त को हटाना और होम लोन दिलवाना जैसी गंभीर बीमारियों में पूरा फ्री इलाज ईसीसी सोसाइटी की समस्त जानकारी एप के माध्यम से करवाना एवं ईसीसी सोसाइटी के व्यय का ब्योरा उपलब्ध कराना अनेक कर्मचारियों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज की कार्यशैली को देखते हुए ईसीसी चुनाव में इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं ओबीसी एसोसिएशन द्वारा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज को पूर्ण समर्थन दिया !
इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं ओबीसी एसोसिएशन के मंडलीय पदाधिकारी माननीय श्री मधुर पांडे जी ,माननीय श्री राहुल दुबे जी ,श्री अवधेश जी , एसी लोको शेड शाखा सचिव श्री अजय रिछारिया जी ,श्री छोटेलाल जी ,श्री गंगाराम जी , वरिष्ठ सदस्य गर्ग साहब, , श्री जी के डी सर, श्री भारती जी ,श्री रमेश सैनवार जी , श्री रमेश जी , श्री दीपक साहू जी , श्री मिश्रा जी द्वारा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज के मंडलीय पदाधिकारियों को समर्थन एवं अग्रिम जीत की शुभकामना के साथ पुष्प गुच्छ भेट किए ।
सभा में उपस्थित शाखा सचिव गजेंद्र साहू, शाखा अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस , शाखा संघटन मंत्री राजेंद्र सिंह परिहार, शाखा उपाध्यक्ष एवं कॉलोनी केयर कमिटी प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया ,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा , सक्रिय कार्यकर्ता रामरूप मीना , चंद्रप्रकाश,राकेश खरे, सुनील कुमार, शैलेंद्र रावत , रोशन निर्विरिया , आशीष शर्मा , महेश कुशवाहा , एंड्रयू पीटर , मनीष मिश्रा , नमोनारायण , पंकज कुशवाहा , ध्यानचंद , अंकुश परिहार, संदीप, मनीष पस्तोर, रोहित भारद्वाज, अंकित दुबे , अभिषेक दुबे, संजय वर्मा , सचिन, शास्त्री, देसराज पाठक , महेंद्र मीना , लक्ष्मीनारायण साहू , दीपक, गणेश कुशवाहा , रवि कुमार, रमन आदि उपस्थित रहे । सभा का धन्यवाद ओबीसी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री गंगाराम जी द्वारा किया गया ।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240529-WA0792-1024x770.jpg)