● भीषण गर्मी में प्रखंडों में जाने वाले लोगों को मिलेगी स्वच्छ जल, गर्मी से मिलेगी निजात
गिरिडीह (झारखंड)। भीषण गर्मी को देखते हुए उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में स्थापित वाटर एटीएम को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि प्रखंड में आने वाले लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें। इसी के निमित्त जिन प्रखंडों में वाटर एटीएम खराब है, उन सभी प्रखंडों में वाटर एटीएम को ठीक कराया जा रहा है।
ताकि वाटर एटीएम के माध्यम से लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकें और इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकें। आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंडों में वाटर एटीएम का संचालन किया जा रहा है। ताकि जब भी लोग प्रखंड जाएं तो उन्हें शुद्ध पेयजल मिलें।