रेड क्रॉस भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 19वें महीने का पोषण सहयोग टीबी मरीजों को प्रदान किया गया
जमशेदपुर (झारखंड)। प्रधानमंत्री टी. बी. फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत रेड क्रॉस भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त- सह- अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर श्री अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा 100 टीबी मरीजों के बीच सांकेतिक रूप से 19वें महीने का पोषण सहयोग का वितरण किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त- सह- अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन टीबी मुक्त जिला बनाने हेतु संवेदनीशलता से कार्य कर रही है, रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जा रहा प्रयास भी काफी सराहनीय है। उन्होने बताया कि टीबी मरीजों को हर महीने निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये सरकार दे रही है, बेहतर पोषण देकर 2025 तक बीमारी खत्म करने का राष्ट्रीय लक्ष्य है, वहीं झारखंड में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक रखा गया है । उन्होने सभी से अपील किया कि टीबी के लक्षण हो तो जांच जरूर करायें और चिकित्सकों से परामर्श लेकर दवा शुरू करें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जागरूक नागरिक की तरह प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें, सभी के सहयोग से ही अपना जिला टीबी मुक्त होगा । सरकार सहायतार्थ पांच सौ रूपए पोषाहार के लिए उपलब्ध करा रही है, उच्च प्राथमिकता के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा, लोगों को टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी। टीबी रोग पर नियंत्रण के लिए लोगों को सावधानियां बताते हुए जागरूक करने का प्रयास किया जाए।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह, एसटीपी लि., मारवाड़ी महिला मंच एवं लायन्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।