इसी कड़ी में जेएफसीआई गोदामो का हाल चाल लिया मंत्री ने पकड़ी कई गड़बडी
नोवामुंडी (झारखंड)। खाध आपूर्ति विभाग का पदभार संभालने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता गरीबों के थाली तक अन्न पहुंचे इसके लिए लगातार गोदामों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, इसका परिणाम हैं कि चाहे मंत्रालय हो या पीडीएस दुकानदार सभी रेस हो गए हैं, लगातार अधिकारी भी अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं, स्टॉक रजिस्टर अब अपडेट किया जा रहा हैं।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने spasht निर्देश दिया है कि यदि किसी ने भी अनाज चोरी करने या अनियमितता करने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी किसी को बक्शा नहीं जायेगा, जरूरत पड़ने पर जेल भेजा जायेगा।
रांची, जमशेदपुर के बाद आज मंत्री बन्ना गुप्ता सरायकेला ब्लॉक के झारखंड स्टेट फूड कारपोरेशन के गौदाम में पहुंचे, जब गड़बड़ी पाई तो जमकर फटकार लगाया, उपस्थित अधिकारीयों की जमकर क्लास लगाई और भविष्य में गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी।
उसके बाद पश्चिम सिंघभूम के झींकपानी और नोवामुंडी स्थित गोदामों का भी निरीक्षण किया, वहां भी गड़बड़ी पाई गई हैं जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारीयों को दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई करने का निर्देश दिया हैं।