शक्तिनगर(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने एक किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में नशीली पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 05 सितम्बर 2023 को उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी बीना मय हमराह हे0का0 सतीश सिंह, का0 नीरज पटेल द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, रोकथाम जुर्म जरायम करते हुए बीना मार्केट मे मौजूद थे कि मुखबीर के जरिए मिली सूचना पर बीना स्टेडियम मोड़ ग्राम जमशीला से अभियुक्त विशाल मद्धेशिया पुत्र इन्द्रजीत मद्धेशिया निवासी स्टैण्ड बीना उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक झोला मे एक किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा0 न्यायालय किया गया।