शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारी मनोरंजन समिति द्वारा डांस सिंगरौली डांस सीजन-2 के अंतर्गत एनटीपीसी सिंगरौली के प्रांगण में स्थित केंद्रीय विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल, विवेकानंद विद्यालय, अंबेडकर स्कूल तथा राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर के विद्यार्थियों हेतु इंटर स्कूल डांस चैंपियनशिप एवं कर्मचारियों, महिलाओं व बच्चों हेतु पेंटिंग कला प्रदर्शनी का आयोजन मनोरंजन केंद्र में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, द्वारा प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया।
इस दौरान श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट एवं कंस्ट्रक्शन), डी के सारस्वत,अध्यक्ष कर्मचारी मनोरंजन समिति, नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जे पी कुशवाहा, उपाध्यक्ष, ब्रह्मदेव सिंह, सचिव, अभिषेक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष एवं कमेटी के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।
विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा एकल एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति द्वारा सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया गया I इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ तालियों से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाती रही।
डांस प्रतियोगिता का निर्णय प्रत्येक स्कूल के डांस शिक्षकों की पांच सदस्यी टीम द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार-विवेकानंद विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार-केंद्रीय विद्यालय एवं तृतीय पुरस्कार संत जोसेफ स्कूल को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी डांस प्रतिभागिओं, निर्णायक मंडल के सदस्यों, कला प्रदर्शनी के पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कर्मचारी मनोरंजन समिति द्वारा आयोजित इंडोर खेल प्रतियोगितायों के विजेताओ को भी पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर ने अपने सम्बोधन में बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुति तथा कला प्रदर्शनी की सराहना की गई। उनके द्वारा कर्मचारी मनोरंजन समिति द्वारा कर्मचारियो के मनोरंजन तथा सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन डीके सारस्वत, अध्यक्ष, मनोरंजन समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।