खेलों से जुड़ें एनसीएल के युवा कर्मी- मनीष कुमार
सिंगरौली। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में गुरुवार को अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रतियोगिता एनसीएल मुख्यालय स्थित सीईटीआई परिसर में आयोजित किया गया था। इस चार दिवसीय अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 149 मैच खेले गए जिसमें एनसीएल की 13 इकाइयों/परियोजनाओं से महिला प्रतिभागियों सहित 149 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) शफदर खान, कम्पनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय , आरसीएसएस से बी एस बिष्ट, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य एवं मुख्यालय के श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में निदेशक कार्मिक मनीष कुमार ने कहा कि युवा एनसीएल कर्मियों को खेलों से जुड़ना चाहिए। साथ ही कर्मियों के समग्र विकास के प्रति एनसीएल प्रबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रतियोगिता के दौरान 8 श्रेणियों में एकल ओपेन पुरुष वर्ग, डबल ओपेन पुरुष वर्ग, एकल ओपेन महिला वर्ग, डबल ओपेन महिला वर्ग, एकल ओपेन वरिष्ठ पुरुष वर्ग, डबल ओपेन वरिष्ठ पुरुष वर्ग, एकल ओपेन अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग एवं टीम चैंपियनशिप में मैच खेले गए।
इस दौरान एकल ओपेन पुरुष वर्ग में जयंत क्षेत्र से मनीष विश्वकर्मा विजेता बने और दूधीचुआ से सूरज थापा उपविजेता बने। डबल ओपेन पुरुष वर्ग में जयंत से मनीष विश्वकर्मा और दूधीचुआ से सूरज थापा ने विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं एम. के. मधुकर (दूधीचुआ) तथा अनूप कुमार (मुख्यालय) से उपविजेता बने । एकल ओपेन वरिष्ठ पुरुष वर्ग में प्रताप भट्टाचार्य (मुख्यालय) ने जीत हासिल की और एस. के. वर्मा (दूधीचुआ) उपविजेता रहे । डबल ओपेन वरिष्ठ पुरुष वर्ग में प्रताप भट्टाचार्य (मुख्यालय) एवं अरविंद कुमार सिन्हा (मुख्यालय) ने बाजी मारी तथा एस. के. वर्मा (दूधीचुआ) एवं के. मूर्ति (जयंत) उपविजेता रहे । एकल ओपेन अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग में अरविंद कुमार सिन्हा (मुख्यालय) विजेता तथा बी.के. पटेल (निगाही) उपविजेता बने। एकल ओपेन महिला वर्ग में सुश्री साबिया (मुख्यालय) विजेता और सुश्री मोनोदीपा डे कीर्ति (मुख्यालय) उपविजेता रहीं। डबल ओपेन महिला वर्ग में सुश्री साबिया एवं सुश्री मोनोदीपा डे कीर्ति (मुख्यालय) ने बाजी मारी तथा सुश्री आर्चीस (जयंत) एवं सुश्री दिव्य पांडे (मुख्यालय) ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम चैंपियनशिप में दूधीचुआ टीम ने जीत हासिल की तथा जयंत टीम उपविजेता रही। गौरतलब है कि एनसीएल में सभी कर्मियों के शारीरिक, मानसिक विकास एवं उन्हें खेल कूद से जोड़ने हेतु ऐसे अनेक खेल कूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।